Uttar Matric Scholarship Scheme

Scheme Launched:
1997-98
Funded By:
राज्य सरकार द्वारा
Type of Scheme:
व्यक्तिगत
Introduction
राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2024 के तहत राजस्थान के मूल निवासियों के लिए अनुसूचित जाति विशेष समूह योजना पूर्व में पिछड़ा वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग आर्थिक पिछड़ा वर्ग घुमंतू जाति या अर्ध घुमंतु मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना में राज्य की राजकीय निजी मान्यता प्राप्त संस्थान एवं राज्य के बाहर की राजकीय राष्ट्रीय स्तरीय मान्यता प्राप्त संस्थानों के पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु शिक्षण संस्था में राजस्थान उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2024 के लिए संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।
Eligibility For The Scheme:
Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2024 Eligibility:
राजस्थान उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप 2024 के लिए पात्रता निम्न रखी गई है।
आवेदन करने के लिए विद्यार्थी का राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है।
राजस्थान उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप 2024 का आवेदन करने के लिए आर्थिक पिछड़ा वर्ग(EWS)/ अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC,MBC)/ अनुसूचित जाति(SC) / अनुसूचित जनजाति(ST) का होना आवश्यक है।
इस योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी का अपने केटेगरी से अधिक इनकम नहीं होनी चाहिए।
Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2024 Income Certificate
राजस्थान उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप 2024 के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति(SC,ST) के लिए 2.50 लाख से अधिक आए नहीं होनी चाहिए।
अन्य पिछड़ा वर्ग(OBC,MBC) उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति में 1.50 लाख रुपए से अधिक आए नहीं होनी चाहिए।
आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग(EWS) के लिए आय 1 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए
राजस्थान उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप 2024 के लिए पात्रता निम्न रखी गई है।
आवेदन करने के लिए विद्यार्थी का राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है।
राजस्थान उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप 2024 का आवेदन करने के लिए आर्थिक पिछड़ा वर्ग(EWS)/ अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC,MBC)/ अनुसूचित जाति(SC) / अनुसूचित जनजाति(ST) का होना आवश्यक है।
इस योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी का अपने केटेगरी से अधिक इनकम नहीं होनी चाहिए।
Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2024 Income Certificate
राजस्थान उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप 2024 के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति(SC,ST) के लिए 2.50 लाख से अधिक आए नहीं होनी चाहिए।
अन्य पिछड़ा वर्ग(OBC,MBC) उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति में 1.50 लाख रुपए से अधिक आए नहीं होनी चाहिए।
आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग(EWS) के लिए आय 1 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए
Required Documents:
उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज-
1. जन आधार कार्ड
2. आधार कार्ड
3. मूल निवास प्रमाण - पत्र
4. जाति प्रमाण - पत्र
5. आय प्रमाण-पत्र https://emitra.co.in/en/application-form/emitra-form/income-certificate-for-post-matric-scholarship
6. फीस की मूल रसीद
7. 10वीं कक्षा का प्रमाण-पत्र
8. अन्तिम उत्तीर्ण परीक्षा की अंक तालिका
9. बैंक खाता के कॉपी
10. बी.पी.एल. प्रमाण-पत्र
11. निशक्तता प्रमाण-पत्र आदि।
12. आवेदक की फोटो
13. निशक्तता प्रमाण-पत्र आदि।
1. जन आधार कार्ड
2. आधार कार्ड
3. मूल निवास प्रमाण - पत्र
4. जाति प्रमाण - पत्र
5. आय प्रमाण-पत्र https://emitra.co.in/en/application-form/emitra-form/income-certificate-for-post-matric-scholarship
6. फीस की मूल रसीद
7. 10वीं कक्षा का प्रमाण-पत्र
8. अन्तिम उत्तीर्ण परीक्षा की अंक तालिका
9. बैंक खाता के कॉपी
10. बी.पी.एल. प्रमाण-पत्र
11. निशक्तता प्रमाण-पत्र आदि।
12. आवेदक की फोटो
13. निशक्तता प्रमाण-पत्र आदि।
How to Apply For The Scheme:
How To Apply Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2023
आवेदन प्रक्रिया:- सभी विद्यार्थी �'नलाईन आवेदन स्वंय की एस एस �" आईडी जिसमें विद्यार्थी का आधार भी लिंक्ड हो के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। कृपया, आवेदन की समस्त प्रविष्टियों की पूर्ण जांच एवं संतुष्टि उपरान्त ही आवेदन फाइनल सबमिट किया जावे। एक बार आवेदन सबमिट कर दिए जाने के उपरांत आवेदन में कोई भी संशोधन स्वीकार्य नहीं होगा।
जनाधार आई.डी. तथा आधार नम्बर के अभाव में विद्यार्थी की छात्रवृति स्वीकृत नहीं की जा सकेगी।
सत्र 2023-24 में आवेदन करने के लिए विद्यार्थी को संबंधित शिक्षण संस्थान में उक्त सत्र के अंतर्गत प्रवेशित / अध्ययनरत होना अनिवार्य है।
छात्र / छात्रा को अपने आवेदन में चालू मोबाईल नम्बर एवं स्वय की ई-मेल आईडी अंकित करनी होगी।
दस्तावेज:- छात्रवृति योजना�"ं में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के अधिकांश दस्तावेज जैसे- आय का विवरण, मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र, गत वर्ष की अंकतालिकाऐं आदि जनाधार / राज ई वोल्ट / डीजी लॉकर से �'नलाइन ली जायेंगी। साथ ही छात्रवृति आवेदन में वांछित सभी मूल दस्तावेजों तथा फीस रसीद को रंगीन स्कैन कर पोर्टल पर यथास्थान अपलोड करना अनिवार्य होगा।
विद्यार्थियों की आधारभूत सूचना व आय विवरण में परिवर्तन :- नाम, जाति, लिंग, आयु, पिता का नाम, नाता का नाम, धर्म, बैंक खाता संख्या, मोबाईल नम्बर आवेदक के परिवार की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय का विवरण आदि जनाधार पोर्टल से ली जा रही है। विद्यार्थी के शैक्षणिक रिकार्ड एवं जनाधार पोर्टल पर उपलब्ध डाटा में कोई भिन्नता होने पर वास्तविक रिकार्ड के अनुसार जनाधार पोर्टल में अंकित सूचना में भी संशोधन करवाया जाना आवश्यक होगा ।
विद्यार्थी का बैंक विवरण:- पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृति राशि उनके स्वयं के बैंक खाते में ही हस्तानांतरित की जावेगी । अतः विद्यार्थी अपने आधार बेस्ड / सीडेड / लिंक्ड बैंक खाते के विवरण को आवेदन करने से पूर्व जनाधार में अनिवार्य रूप से अपडेट करवाना सुनिश् चित करें। विद्यार्थी द्वारा यह सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य है कि उसके द्वारा अंकित किया हुआ बैंक खाता निम्न प्रकार है:-
a. विद्यार्थी का बैंक खाता आधार बेस्ड अकाउण्ट ही हो ।
b. छात्रवृत्ति आवेदन आवेदन पत्र में जो खाता उनके द्वारा अंकित किया जा रहा है, वह बैंक नियमों के अनुसार के.वाई.सी. (KYC) पूर्ण स्वंय का खाता हो ।
c. छात्र / छात्रा के खाते में लेन-देन भी बैंक द्वारा निर्धारित समय अन्तराल में हो एवं छात्र को प्राप्त होने वाली शुल्क प्रतिपूर्ति एवं छात्रवृति की कुल धनराशि छात्र के खाते में �'नलाईन ट्रांसफर के लिए कोई ऐसी सीमा (LIMIT) निर्धारित न हो जिससे कि धनराशि अरण सम्भव न हो पाये।
d. बैंक खाता बन्द न हो अर्थात बैंक नियमों के अनुसार न्यूनतम धरोहर राशि सरकारी बैंक में 1000 एवं निजी बैंक में 5000 भुगतान के समय उपलब्ध हो
यदि बैंक खाता माईनर है एवं छात्रवृति की राशि 25000 रूपये से ज्यादा है, तो बैंक को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर वयस्क खाते में परिवर्तित करायें।
आवेदन प्रक्रिया:- सभी विद्यार्थी �'नलाईन आवेदन स्वंय की एस एस �" आईडी जिसमें विद्यार्थी का आधार भी लिंक्ड हो के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। कृपया, आवेदन की समस्त प्रविष्टियों की पूर्ण जांच एवं संतुष्टि उपरान्त ही आवेदन फाइनल सबमिट किया जावे। एक बार आवेदन सबमिट कर दिए जाने के उपरांत आवेदन में कोई भी संशोधन स्वीकार्य नहीं होगा।
जनाधार आई.डी. तथा आधार नम्बर के अभाव में विद्यार्थी की छात्रवृति स्वीकृत नहीं की जा सकेगी।
सत्र 2023-24 में आवेदन करने के लिए विद्यार्थी को संबंधित शिक्षण संस्थान में उक्त सत्र के अंतर्गत प्रवेशित / अध्ययनरत होना अनिवार्य है।
छात्र / छात्रा को अपने आवेदन में चालू मोबाईल नम्बर एवं स्वय की ई-मेल आईडी अंकित करनी होगी।
दस्तावेज:- छात्रवृति योजना�"ं में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के अधिकांश दस्तावेज जैसे- आय का विवरण, मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र, गत वर्ष की अंकतालिकाऐं आदि जनाधार / राज ई वोल्ट / डीजी लॉकर से �'नलाइन ली जायेंगी। साथ ही छात्रवृति आवेदन में वांछित सभी मूल दस्तावेजों तथा फीस रसीद को रंगीन स्कैन कर पोर्टल पर यथास्थान अपलोड करना अनिवार्य होगा।
विद्यार्थियों की आधारभूत सूचना व आय विवरण में परिवर्तन :- नाम, जाति, लिंग, आयु, पिता का नाम, नाता का नाम, धर्म, बैंक खाता संख्या, मोबाईल नम्बर आवेदक के परिवार की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय का विवरण आदि जनाधार पोर्टल से ली जा रही है। विद्यार्थी के शैक्षणिक रिकार्ड एवं जनाधार पोर्टल पर उपलब्ध डाटा में कोई भिन्नता होने पर वास्तविक रिकार्ड के अनुसार जनाधार पोर्टल में अंकित सूचना में भी संशोधन करवाया जाना आवश्यक होगा ।
विद्यार्थी का बैंक विवरण:- पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृति राशि उनके स्वयं के बैंक खाते में ही हस्तानांतरित की जावेगी । अतः विद्यार्थी अपने आधार बेस्ड / सीडेड / लिंक्ड बैंक खाते के विवरण को आवेदन करने से पूर्व जनाधार में अनिवार्य रूप से अपडेट करवाना सुनिश् चित करें। विद्यार्थी द्वारा यह सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य है कि उसके द्वारा अंकित किया हुआ बैंक खाता निम्न प्रकार है:-
a. विद्यार्थी का बैंक खाता आधार बेस्ड अकाउण्ट ही हो ।
b. छात्रवृत्ति आवेदन आवेदन पत्र में जो खाता उनके द्वारा अंकित किया जा रहा है, वह बैंक नियमों के अनुसार के.वाई.सी. (KYC) पूर्ण स्वंय का खाता हो ।
c. छात्र / छात्रा के खाते में लेन-देन भी बैंक द्वारा निर्धारित समय अन्तराल में हो एवं छात्र को प्राप्त होने वाली शुल्क प्रतिपूर्ति एवं छात्रवृति की कुल धनराशि छात्र के खाते में �'नलाईन ट्रांसफर के लिए कोई ऐसी सीमा (LIMIT) निर्धारित न हो जिससे कि धनराशि अरण सम्भव न हो पाये।
d. बैंक खाता बन्द न हो अर्थात बैंक नियमों के अनुसार न्यूनतम धरोहर राशि सरकारी बैंक में 1000 एवं निजी बैंक में 5000 भुगतान के समय उपलब्ध हो
यदि बैंक खाता माईनर है एवं छात्रवृति की राशि 25000 रूपये से ज्यादा है, तो बैंक को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर वयस्क खाते में परिवर्तित करायें।
Helpline No
Note:-
विद्यार्थी की जाति एवं अन्य विवरण की सूचना जन आधार पोर्टल के माध्यम से छात्रवृति पोर्टल पर ली जाती है। अर्थात् जनआधार कार्ड में जाति प्रमाण पत्र और मूल निवास प्रमाण पत्र अपलोड होने चाहिए।
शिक्षण संस्थान व पाठ्यक्रम का चयन: छात्रवृत्ति पोटल पर विद्यार्थी को शैक्षणिक संस्थान एवं पाठ्यक्रम का चयन सावधानी पूर्वक करना होगा। यदि विद्यार्थी द्वारा गलत शैक्षणिक संस्थान / पाठ्यक्रम / योजना अथवा अन्य का चयन किया जाता है तो इस आधार पर आवेदन स्थाई रूप से निरस्त कर दिया जायेगा जिसके लिए विद्यार्थी स्वंय जिम्मेदार होगा।
विद्यार्थी की बायोमैट्रिक उपस्थिति:- विद्यार्थी द्वारा आवेदन को शिक्षण संस्थान में प्रथम बार अग्रेषित किये जाने के पश्चात से ही विभाग द्वारा आवेदन का निस्तारण होने तक माह में कम से कम एक बार शिक्षण संस्थान में उपस्थित होकर छात्रवृति पोर्टल पर आधार बेस्ड बोयामैट्रिक उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य है। जिसके अभाव में आवेदन अग्रेषित एवं स्वीकृत किया जाना संभव नहीं होगा। इस हेतु शिक्षण संस्थान द्वारा छात्रवृति पोर्टल पर बायोमैट्रिक उपस्थिति डिवाइस को पंजीकृत किया जाना होगा।
शिक्षण संस्थान व पाठ्यक्रम का चयन: छात्रवृत्ति पोटल पर विद्यार्थी को शैक्षणिक संस्थान एवं पाठ्यक्रम का चयन सावधानी पूर्वक करना होगा। यदि विद्यार्थी द्वारा गलत शैक्षणिक संस्थान / पाठ्यक्रम / योजना अथवा अन्य का चयन किया जाता है तो इस आधार पर आवेदन स्थाई रूप से निरस्त कर दिया जायेगा जिसके लिए विद्यार्थी स्वंय जिम्मेदार होगा।
विद्यार्थी की बायोमैट्रिक उपस्थिति:- विद्यार्थी द्वारा आवेदन को शिक्षण संस्थान में प्रथम बार अग्रेषित किये जाने के पश्चात से ही विभाग द्वारा आवेदन का निस्तारण होने तक माह में कम से कम एक बार शिक्षण संस्थान में उपस्थित होकर छात्रवृति पोर्टल पर आधार बेस्ड बोयामैट्रिक उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य है। जिसके अभाव में आवेदन अग्रेषित एवं स्वीकृत किया जाना संभव नहीं होगा। इस हेतु शिक्षण संस्थान द्वारा छात्रवृति पोर्टल पर बायोमैट्रिक उपस्थिति डिवाइस को पंजीकृत किया जाना होगा।
Know About Your Application Status
Academic Year:
2024-25
Official Website:
Mode of Application:
ऑनलाइन
Starting Date For Filling The Application Form in The Scheme:
14-11-2024
Last Date For Filling The Application Form For The Scheme:
31-01-2025
Add New Comment