Fountain Set Scheme
ਫੰਡਿਡ:
राज्य सरकार द्वारा
ਸਕੀਮ ਦੀ ਕਿਸਮ:
व्यक्तिगत
Introduction
उद्देश्य-
फव्वारा से 30 से 40 प्रतिशत ज्यादा क्षेत्र में सिंचाई संभव
उबड़ - खाबड़ खेत में भी सिंचाई आसान
फव्वारा से 30 से 40 प्रतिशत ज्यादा क्षेत्र में सिंचाई संभव
उबड़ - खाबड़ खेत में भी सिंचाई आसान
ਸਕੀਮ ਲਈ ਯੋਗਤਾ:
कृषक के स्वयं के नाम जमीन हो
फव्वारा सिंचाई पर पुन: 07 वर्षो उपरान्त लाभान्वित किया जा सकेगा।
फव्वारा सिंचाई पर पुन: 07 वर्षो उपरान्त लाभान्वित किया जा सकेगा।
अनुदान राशि
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन के अंतर्गत विभिन्न व्यास के पाईप की प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में निर्धारित कीमत का लघु व सीमान्त कृषकों को 60 प्रतिशत एवं अन्य कृषको को 50 प्रतिशत जो भी कम हो, अनुदान देय है।
ਲੋੜੀਂਦੇ ਦਸਤਾਵੇਜ਼:
आवेदन पत्र के समय आवश्यक दस्तावेज- आधार कार्ड / जनाधार कार्ड
जमाबंदी की नकल (छः माह से अधिक पुरानी नही हो)
जमाबंदी की नकल (छः माह से अधिक पुरानी नही हो)
ਸਕੀਮ ਲਈ ਅਰਜ਼ੀ ਕਿਵੇਂ ਦੇਣੀ ਹੈ:
कृषक नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर आवेदन करा सकेगा।
आवेदक आवेदन पत्र ऑन-लाईन जमा किये जानें की प्राप्ति रसीद ऑन-लाईन ही प्राप्त कर सकेगा।
आवेदन पत्र के समय आवश्यक दस्तावेज- आधार कार्ड / जनाधार कार्ड, जमाबंदी की नकल (छः माह से अधिक पुरानी नही हो)
आवेदक आवेदन पत्र ऑन-लाईन जमा किये जानें की प्राप्ति रसीद ऑन-लाईन ही प्राप्त कर सकेगा।
आवेदन पत्र के समय आवश्यक दस्तावेज- आधार कार्ड / जनाधार कार्ड, जमाबंदी की नकल (छः माह से अधिक पुरानी नही हो)
Note:-
फव्वारा संयंत्र का क्रय प्रशासनिक स्वीकृति के उपरान्त उघान विभाग के द्वारा पंजीकृत निर्माता / उनके वितरक से ही की जावे।
फव्वारा संयंत्र खरीदने के बाद विभाग के द्वारा सत्यापन किया जायेगा।
अनुदान राशि सीधे कृषक के खाते में जमा होगा।
फव्वारा संयंत्र खरीदने के बाद विभाग के द्वारा सत्यापन किया जायेगा।
अनुदान राशि सीधे कृषक के खाते में जमा होगा।
Academic Year:
2024-25
Official Website:
ਐਪਲੀਕੇਸ਼ਨ ਸਿਸਟਮ:
Online
Help Center:
ਸਕੀਮ ਵਿੱਚ ਅਰਜ਼ੀ ਫਾਰਮ ਭਰਨ ਦੀ ਸ਼ੁਰੂਆਤੀ ਮਿਤੀ:
01-04-2025
ਸਕੀਮ ਲਈ ਅਰਜ਼ੀ ਫਾਰਮ ਭਰਨ ਦੀ ਆਖਰੀ ਮਿਤੀ:
31-03-2026
Add New Comment